गंगापार, दिसम्बर 9 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उमैरा, रविशंकर व आयुष ने एक समान अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं मॉडल प्रतियोगिता के लिए पांच छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। फूलपुर बीआरसी में सोमवार को राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत लिखित क्विज व साक्षात्कार का आयोजन कक्षा छह से आठ के छात्र छात्राओं के लिए किया गया। इसमें 116 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। व्यक्तिगत स्तर की परीक्षा में उमैरा बानो उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलहाबांध, रविशंकर पटेल उच्च प्राथमिक विद्यालय अगरापट्टी व आयुष पीएम श्री विद्यालय हंसराजपुर को एक समान अंक प्राप्त हुए। ये संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किए गए। मॉडल प्रतियोगिता के लिये उमैरा बानो, रविशंकर पटेल, श्रेयांश, पीयूष, अमर बहादुर का चयन किया गया।...