सीतामढ़ी, नवम्बर 14 -- सीतामढ़ी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता 15 नवंबर को आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला शिक्षा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भवन में 11 बजे से आयोजित होगी। शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है। एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी सह क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में शुरु से ही विज्ञान व वैज्ञानिक चेतना का विकास करना है। विभागीय गाइडलाइन के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक तैयारी की गई है। सभी बीईओ को प्रखंडों के सहभागिता सुनिश्चित कराने का दिशानिर्देश दिया गया है। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित होने व...