काशीपुर, जुलाई 11 -- जसपुर। राष्ट्रीय स्तर पर आर्म रेसलिंग में पतरामपुर गांव के हरिओम ने स्वर्ण पदक जीतकर एशियाई चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। हरिओम की इस उपलब्धि पर लोगों ने उसे बधाई दी है। ग्राम पतरामपुर के हरिओम ने बिना गुरु के आगे बढ़कर यूट्यूब का सहारा लेकर घर पर ही कठिन परिश्रम कर राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाने) की तैयारी की। 28 जून से दो जुलाई तक केरल में राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें ग्राम पतरामपुर निवासी हरिओम ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक आदि राज्यों से आए खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। हरिओम का अब एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। हरिओम ने बताया कि पिछले साल दून हरिद्वार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जूनियर वर्...