आगरा, जुलाई 8 -- शहर के केए पीजी कालेज की छात्रा क्वीन गार्गी ने राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है। जबकि इसी प्रतियोगिता में पहली बार प्रयोग किए गए साफ्टवेयर का संचालन कासगंज के प्रक्ष सिंह जादौन ने किया है। राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर क्वीन व प्रक्ष ने जिले का मान बढ़ाया है। शहर के केए पीजी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष डा. प्रवीण कुमार सिंह जादौन ने बताया है कि राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता गत दिनों केरल में हुई थी। इसमें देश के 25 राज्यों से लगभग 1800 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। केए कॉलेज कासगंज की छात्रा क्वीन गार्गी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर...