पटना, जनवरी 27 -- राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024 -25 (एनएमएमएस) की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इसे राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की आधिकारिक वेबसाइट https://scert.bihar.gov.in/ पर देख सकते हैं। परिषद ने कहा है कि जिन अभ्यर्थियों को कोई आपत्ति हो तो वो 31 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रपत्र भी वेबसाइट पर जारी किया है। इसमें परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, पता, मैट/ या सैट की प्रश्न संख्या जिसमें उन्हें आपत्ति है, परिषद द्वारा अपलोड मॉडल उत्तर, परीक्षार्थी द्वारा प्रस्तावित उत्तर और प्रस्तावित उत्तर का आधार अंकित कर प्रपत्र को स्कैन कर शिक्षणशास्त्र, पाठ्यचर्चा, पाठ्यक्रम एवं मूल्यांकन विभाग के ई- मेल आईडी- ntsenmmssexam.scertbihar@gmail.com पर भेजेंगे। किसी भी प्रकार की आपत्...