खगडि़या, जनवरी 31 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 15 फरवरी तक भरने का मौका है। बता दें कि गत 26 जनवरी से आवेदन शुरू हुआ है। बता दें कि राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की वेबसाइट के माध्यम से आठवीं कक्षा में अध्यनरत स्टूडेंटस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। बताया गया कि परीक्षा आगामी आठ मार्च को होनी हे। इसके लिए प्रवेश पत्र आगामी पांच मार्च को जारी करने की बात कही जा रही है। ग्रिड उपकेन्द्र से जुड़े इलाके में पहली फरवरी को बिजली रहेगी बंद खगड़िया। निज प्रतिनिधि ग्रिड उपकेन्द्र से जुड़े इलाके में पहली फरवरी को दिन में चार घंटे बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। बताया गया कि 132/33 केवी ग्रिड उपेन्द्र खगड़िया से निकली 33 केवी बछौता लाइन का मरम्मत कार्य किया जाएगा। जिस कारण पहली फर...