खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत 2025-26 के लाभार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने से छूटे लाभार्थी आगामी 15 सितम्बर तक एनएसपी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। जिसके आधार पर ही एचएम स्तर से सत्यान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन पर ही लाभार्थियों को योजना के तहत छात्रवृत्ति मिलेगी। जानकारी के अनुसार उक्त साल 66 अभ्यर्थी पास किया था। जिसमें से अबतक 39 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। कक्षा एक में नामांकित बच्चों की डाटा हो रही इंट्री खगड़िया। निज प्रतिनिधि शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा एक में नामांकित लिए गए छात्र व छात्राओं की डाटा इंट्री स्कूल स्तर पर की जा रही है। डीईओ ने सभी स्कूलों के प्रधानों को यू डायस पोर्टल पर ऐसे नामांकित बच...