मधुबनी, जून 26 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता। घोघरडीहा प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर के छात्र रूपेश पासवान ने राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में सफल होकर अपनें विद्यालय और माता-पिता का नाम रौशन किया है। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा एससीईआरटी पटना द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़े मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सफल होंने पर नौंवी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक प्रत्येक वर्ष बारह हजार रुपए की छात्रवृत्ति केन्द्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। रुपेश की इस सफलता पर राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मपुर के प्रधानाध्यापक श्री कपिलदेव मंडल कहते हैं कि रुपेश की इस शानदार सफलता से हमारा विद्यालय परिवार काफी गौरवान्वित हैं।यह सफलता हमारे विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक गौरी शंकर साह...