कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कन्नौज। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 को विभाग ने निर्धारित सीटों से करीब 15 फीसदी अधिक का लक्ष्य दिया गया। आवेदन करने के मामले में कन्नौज जिले ने कानपुर मंडल में प्रथम व प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया। नोडल शिक्षक आशुतोष दुबे ने बताया कि मनोविज्ञान शाला प्रयागराज के मुताबिक कन्नौज जिले में निर्धारित 135 सीटों के सापेक्ष बेसिक व माध्यमिक से 2113 आवेदन किए गए। निर्धारित सीटों से करीब 15 गुना अधिक आवेदन हुए। आवेदन करने के मामले में कन्नौज जिले ने कानपुर मंडल में प्रथम व प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया। परिषदीय विद्यालयों में कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं। जिन्होंने कक्षा सात की परीक्षा न्यूनतम 55 अंको के साथ उत्तीर्ण की हो व जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय...