मुरादाबाद, नवम्बर 5 -- मुरादाबाद। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा जिले में नौ नवंबर को होगी। मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के मनोवैज्ञानिक डॉ. कुमार मंगलम सारस्वत ने बताया कि सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान तथा रीजनिंग के सवाल पूछे जाएंगे। 550 राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त तथा परिषदीय विद्यालयों के कक्षा आठ के छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। डॉ. मंगलम ने बताया कि जिले में आठ परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा होगी। इस परीक्षा की अधिक जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in से भी ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...