देवरिया, मार्च 1 -- देवरिया/रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान टीम। शुक्रवार को राष्ट्रीय आय योग्यता छात्रवृत्ति योजना का परिणाम घोषित हुआ। जिले के 235 बच्चों ने सफलता हासिल की है। कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के 10 तो पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सहवा के 7 बच्चों ने योजना में स्थान हासिल किया है। छात्र-छात्राओं की सफलता पर बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रसन्नता जताई है। राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित दक्षता परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। जनपद के बच्चों ने एक बार फिर से कमाल किया है। जनपद में कुल 235 सीटें फिर से पूरी हो गई है। सभी बच्चों को आगामी चार वर्षों तक प्रत्येक माह एक हजार रुपए की धनराशि मिलेगी। छात्रवृत्ति परीक्षा में उच्च प्राथमिक विद्यालय बंजरिया के अतुल सिंह रैंक 2, अनुराधा सिंह, निखिल कुमार, तानिया गु...