अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा रविवार को अलीगढ़ जनपद में 27 केंद्रों पर कराई। परीक्षा के लिए 10483 छात्र पंजीकृत थे। परीक्षा में 4687 छात्र शामिल हुए। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को कक्षा नौ में 12 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा रविवार जनपद के 27 केंद्रों पर कराई गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में आयोजित परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में कराई गई। परीक्षा में कक्षा आठ के छात्र शामिल हुए। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या 10483 पंजीकृत थे। परीक्षा में 4687 छात्र शामिल और 5776 छात्र अनुपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह ने बताया कि परीक्षा पास करने वाले छात्रों को 12 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। छात्रवृति उन्ह...