कानपुर, नवम्बर 8 -- जनपद में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2026 आज रविवार को सुबह 10 से 1 बजे से तथा विकलांग बच्चों के लिए 10 से 2 बजे तक होगी। जिसको लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। जिले में आठ स्थानों पर 2200 बच्चे परीक्षा देंगे। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा-2026 को लेकर शनिवार को विद्यालयों में शीटिंग प्लान व छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसको लेकर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई। क्षेत्रीय इंटर कालेज फत्तेपुर रोशनाई में 200, अकबरपुर इण्टर कालेज अकबरपुर में 500, बाघपुर इंटर कालेज, बाघपुर में 200, राजकीय बालिका इंटर कालेज, पुखरायां में 300, श्री कृष्ण औद्योगिक इंअर कालेज मोहम्मदपुर में 300, श्री देवी सहाय इंटर कालेज, डेरापुर में 300, प्रधानाचार्य श्री शिव सहाय इंटर कालेज कौरू में 200 व ...