चंदौली, मार्च 2 -- टांडाकला, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर के सात बच्चों ने सफलता प्राप्त किया। प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि जिले में 204 सीटों के सापेक्ष 204 छात्रों का चयन हुआ। जिसमें कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर की छात्रा पूजा पाल ने 119 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में गरिमा यादव 117 अंक, प्रीति पाल 103 अंक, दीपाली प्रजापति 102 अंक, अंशिका विश्वकर्मा 96 अंक, अलीशा अंसारी 95 और अखिल चंद 89 अंक प्राप्त कर सफल हुए। सभी सफल छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर तथा मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया गया। बताया की राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक नंदकुमार शर्मा की कड़ी मेहनत और बच्चों के परिश्रम...