लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आज शहर के 9 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह परिक्षा कक्षा आठ में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए है, जिनके चयनित होने पर चार वर्षों तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में कुल नौ परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां लगभग 2990 छात्र-छात्राएं प्रतिभा की इस परीक्षा में शामिल होंगे। प्रत्येक केंद्र पर औसतन 330 परीक्षार्थियों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है, जबकि दिव्यांग विद्यार्थियों को ...