कानपुर, नवम्बर 6 -- कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र एवं छात्राओं का राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कानपुर मंडलीय मनोविज्ञान कार्यशाला की शिक्षिका ने परीक्षा संबंधित प्रशिक्षण देकर बच्चों को जानकारी दी गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों से कक्षा आठ के छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता पर आधारित छात्रवृत्ति प्रशिक्षण दिया गया, यहां कानपुर मंडलीय मनोविज्ञान कार्यशाला की शिक्षिका संध्या शुक्ला ने 80 छात्र एवं छात्राओं को ओएमआर व प्रश्न पत्र देकर ओएमआर को कैसे भरना और रीजनिंग संबंधित प्रश्नों को हल करने का प्रशिक्षण दिया व अभ्यास के लिए ओएमआर शीट छात्र एवं प्रश्नपत्र छात्राओं को दिए गए। इस मौके पर कालेज की नोडल ...