भदोही, नवम्बर 8 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में चार केंद्रों पर नौ नवंबर रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति की परीक्षा होगी। चार केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में कुल 2107 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा को चारों केंद्रों पर कड़ाई से जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान की निगरानी में होगी। शनिवार की देर शाम तक केंद्रों पर परीक्षा की तैयारी चलता रहा। डेस्क-स्लीप पर विद्यार्थियों के रोल नंबर अंकित करने का क्रम शाम तक चलता रहा। हर केंद्रों पर कड़ाई से परीक्षा कराने को निर्देशित किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जिले में कुल चार केंद्रों पर छात्रवृत्ति की परीक्षा होगी। परीक्षा की तैयारी शनिवार को ही पूर्ण कर ली गई थी। चारों केंद्रों पर एक-एक केंद्र प्रभारी की तैनाती रहेगी। हर परीक्षा कक्षों में विशेष निग...