वाराणसी, नवम्बर 9 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को वाराणसी मंडल के 20 और मिर्जापुर मण्डल के 12 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को हुई। वाराणसी मंडल के सभी बीस केंद्रों पर 11109 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जिसमें 9788 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। 1321 छात्र अनुपस्थित रहे। मंडलीय मनोवैज्ञानिक नवीन कुमार पाठक ने बताया गया कि मिर्जापुर मण्डल के 12 परीक्षा केंद्रों पर 4896 छात्र पंजीकृत रहे। इनमें से 4426 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए। 470 छात्र अनुपस्थित रहे। दोनों मंडलों में परीक्षा शान्ति पूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न हुई। वाराणसी के क्वींस इंटर कॉलेज, लहुराबीर सेंटर पर कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 665 रही। इनमें से 559 उपस्थित और 106 अनुपस्थित रहे। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया में 505 छा...