देवरिया, नवम्बर 10 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को शहर के चार परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित की गई। जिसमें पंजीकृत 1720 परिक्षार्थियों में 1543 उपस्थित रहे, जबकि 177 परिक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शहर के राजकीय इण्टर कालेज, महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज, कस्तूरबा राजकीय बालिका इण्टर कालेज एवं बाबा राघवदास इण्टर कालेज में रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा हुई। जिसमें छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा का 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित की गई। वहीं दिव्यांग छात्र- छात्राओं को एक घण्टा समय अधिक दिया गया। परीक्षा के लिए पंजीकृत 1720 परिक्षार्थियों में 177 ने परीक्षा छोड़ दी। केवल 1543 छात्र- छात्राएं ही उपस्थित रहे। जिन छात्रों ने परीक्ष...