अमरोहा, जुलाई 26 -- भारत सरकार द्वारा बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के सरकारी व एडेड विद्यालयों के कक्षा आठ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वरूप 12 हजार रुपये प्रतिवर्ष की दर से कक्षा नौ से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए दिए जाते हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 में परीक्षा में जिले से कुल 2087 फॉर्म भरे गए थे, इनमें से आवंटित सीटों के अनुसार 150 छात्र-छात्रा उत्तीर्ण हुए हैं। बीएसए डा.मोनिका ने बताया कि कुल 150 उत्तीर्ण में 132 छात्र-छात्रा बेसिक शिक्षा विभाग व 18 माध्यमिक शिक्षा विभाग के हैं। परीक्षा के जनपद नोडल शिक्षक राजदीप सिंह व उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों की सराहना की। बताया कि इन सफल छात्...