आगरा, नवम्बर 10 -- शहर के सोरों रोड स्थित बीएबी इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रविवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 782 परीक्षार्थी बैठे। जबकि163 परीक्षा अनपुस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2026-27 के लिए शहर में बीएवी इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस परीक्षा के लिए 945 छात्र-छात्राएं ने अपना पंजीकरण कराया था। छात्रवृत्ति परीक्षा में रविवार को 782 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। जबकि 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक...