पीलीभीत, नवम्बर 8 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा जनपद के सात परीक्षा केंद्रों पर नौ नवंबर को कराई जाएगी। परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक तीन घंटे की समय अवधि में होगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कराने के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 2737 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पीएमश्री ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज पीलीभीत में 437, राजकीय बालिका इंटर कालेज पीलीभीत, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज पीलीभीत, एसएन इंटर कालेज पीलीभीत, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पीलीभीत में 400-400, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज पीलीभीत, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या...