औरैया, सितम्बर 4 -- औरैया, संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर तक किए जा सकेंगे। यह योजना कक्षा 8 में परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के लिए है। चयनित छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक प्रति वर्ष 12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो 24 सितंबर तक चलेगी। आवेदन के लिए कक्षा 7 में 55 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति के छात्रों को इसमें 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही, अभिभावक की वार्षिक आय साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय, सैन...