लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2024-27 के ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो गये हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितम्बर है। परीक्षा का आयोजन नौ नवम्बर को सभी जिलों में किया जााएगा। इस परीक्षा में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा सात पास विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व प्राइमरी स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाले विद्यार्थी पात्र होंगे। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों की आय साढ़े तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। परीक्षा पास करने वाले छात्र और छात्राओं को इंटर तक पढ़ाई के लिए चार वर्ष तक प्रतिमाह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...