अमरोहा, नवम्बर 10 -- अमरोहा, संवाददाता। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को शहर के 5 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुई। जनपद के परीक्षा केंद्रों कुन्दन माडल इंटर कॉलेज अमरोहा में कुल पंजीकृत 301 बच्चों में से 225 बच्चे उपस्थित व 76 अनुपस्थित रहे, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमरोहा में कुल पंजीकृत 400 बच्चों में से 288 बच्चे उपस्थित व 112 अनुपस्थित रहे, राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा में कुल पंजीकृत 400 बच्चों में से 295 उपस्थित व 105 अनुपस्थित रहे, आई.एम. इंटर कॉलेज अमरोहा में कुल पंजीकृत 400 बच्चों में से 301 बच्चे उपस्थित व 99 अनुपस्थित रहे, जे.एस.हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा में कुल पंजीकृत 500 बच्चों में से 363 बच्चे उपस्थित व 137 अनुपस्थित रहे। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के जनपद नोडल राजद...