आजमगढ़, मार्च 2 -- तहबरपुर। राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर के छात्रो ने अपना परचम लहराया है। परीक्षा 10 नवम्बर 2024 को हुई थी। 28 फरवरी को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर में पड़ने वाले कंपोजिट विद्यालय गोविंदपुर के सर्वाधिक छात्र छात्राएं परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय के साथ-साथ ब्लाक गांव का नाम रोशन किया है। कमपोजिट विद्यालय गोविंदपुर से नितिश कुमार, गौरव कुमार, अभय प्रताप, सिद्धार्थ, आयुष, सौरभ यादव, प्रियांजलि, अंजलि सहित आठ छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं। इसका श्रेय शिक्षक राजभवन को जाता है। जिन्होंने विद्यालय के आलावा अपने आवास पर दर्जनों छात्र छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग करने का काम किया था। कम्पोस्ट विद्यालय धर्मदासपुर नेवादा का पीयूष यादव भी...