एटा, मार्च 4 -- रोहन लाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्रों ने राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्रों ने जिले में 21, 22, 25, 31वीं रैंक प्राप्त की है। यह उनकी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। प्रधानाचार्य विजय मिश्रा ने बताया कि विद्यालय के वंशिका, हरिकेश की 21वीं रैंक, रिचा, राजेश की 22वीं रैंक, आयुष, रंजीत की 25वीं रैंक, शीतल और विमल प्रकाश की 31वीं रैंक राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा 2025 में आई है। इन छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय, गुरुजन, परिवार को गर्व है। सभी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। आगे भी ऐसे ही सफलता के शिखर पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि कि प्रतिभा हर छात्र में विद्यमान होती है। प्रतिभा को तराशने एवं निखारने का कार्य गुरुओं क...