इटावा औरैया, मार्च 10 -- इटावा। संवाददाता पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट चितभवन में अध्ययनरत अध्ययन छात्रों में तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में हो गया है। यह जानकारी प्रधानाध्यापक के के यादव ने दी है। उन्होंने बताया है कि इस चयन के बाद 1000 प्रति माह प्रत्येक छात्र को इंटरमीडिएट तक मिलेगा । दूसरा विज्ञान आविष्कार प्रतियोगिता में एक छात्र का चयन हुआ है। इसे 20000 कीमत का टैबलेट प्राप्त हुआ है। प्रदर्शनी इटावा में कला क्षेत्र में द्वितीय स्थान प्राप्त एक छात्रा को पुरस्कार मिला है तथा विकास खंड स्तर पर तीन छात्रों का चयन राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार में हुआ। यह उपलब्धियां सत्र 2024_ 25 की हैं। प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय की छात्र-छात्राएं काफी परिश्रम से पढ़ाई कर रहे हैं तथा प्रतियोगिताओं में भागीदारी करके सफल...