बोकारो, अगस्त 20 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत बोकारो जिला समिति की ओर से बुधवार को प्रखंड के सदमा कला पंचायत भवन परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया सावित्री देवी एवं जिला आयुष के नोडल पदाधिकारी डॉ ए के प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यहां आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में ओस्टियो अर्थ राइटिस व व्योवृद्ध स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये 260 महिला-पुरुष मरीजों की जांच डॉ ए के प्रसाद, डॉ नंदा सिंह, डॉ प्रमिला कुमारी और डॉ रुचिका ने की। जांचोपरांत रोगियों को निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध करायी गयी। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो,...