मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। रामेश्वर महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि आयुर्वेदाचार्य डॉ. ललन तिवारी ने कहा कि आयुर्वेद ऐसी भारतीय चिकित्सा पद्धति है, जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। उन्होंने स्वस्थ जीवन के लिए विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली और आयुर्वेद अपनाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य प्रो. ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री की। मौके पर एनएनएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शारदा नंद सहनी, डॉ. महजबीन परवीन, डॉ. सुमित्रा कुमारी, डॉ. वसीम रेजा, डॉ. पूनम कुमारी, डॉ.सज्जाद, डॉ. राजबली राज, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. एनी जोया, डॉ. रीता कुमारी सहित एनएसएस के कई स्वयंसेवक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...