गाजीपुर, दिसम्बर 19 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरदह के परिसर में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान परीक्षा का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी मरदह दीनानाथ साहनी की देखरेख में हुआ। परीक्षा में शिक्षा क्षेत्र मरदह के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से कुल 87 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमें सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्रों की द्वितीय चरण परीक्षा कराई गई। परीक्षा में सम्मिलित छात्रों को प्रतिभागि करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले पांच छात्रों को जनपदीय परीक्षा के लिए भेजा गया। जिसमें रोशनी चौरसिया कंपोजिट विद्यालय सिगेरा, रुबिका खातून कंपोजिट विद्यालय सिगेरा, राजवीर कुमार कंपोजिट विद्यालय मरदह, कुमारी निकिता कंपोजिट विद्याल...