देवरिया, दिसम्बर 25 -- गौरीबाजार (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ब्लाक संसाधन केन्द्र गौरीबाजार पर बुधवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्रों को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया। गौरीबाजार बीआरसी पर गणित व विज्ञान की दो चरण में हुई क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बागापार की अंशिका पटेल ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस क्विज प्रतियोगिता में दयाशनंद, यूपीएस अकटहा द्वितीय और यूपीएस लबकनी की निशा मौर्या ने तृतीय स्थान हासिल किया। परिषोतिमा से खुशी मौर्या, इंदुपुर से अमृता राजभर, विनायक से आशा कुमारी, पिपराधन्नी से अभिमन्यु मौर्या और ओम शक्ति, बागापार से अनुज टॉपटेन में रहे। इन परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच विद्यार्थियों का चयन जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता ...