बोकारो, नवम्बर 3 -- भंडारीदह, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ गिरिडीह ईकाई के डाकघर अभिकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। सम्मेलन में गिरिडीह के अधीन समस्त डाकघर के अभिकर्ताओं ने केंद्र सरकार से 21 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद किया। प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ओझा ने अध्यक्षता तथा संचालन तपेश्वर चौहान ने किया। सम्मेलन के पश्चात दूसरी सत्र में पुरानी कमेटी को भंग करके नयी कमेटी का गठन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की आज के वर्तमान समय में डाकघर के अभिकर्ता चुनौती भरा जिंदगी जी रहे हैं। इस संगठन के माध्यम से सशक्त होकर अपनी हक व अधिकार के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने की जरूरत है। संगठन एक छतरी की तरह होता है,इ सलिए सभी को एक छतरी के नीचे आने की जरूरत है। संगठन मजबूत होगा तो हमारे...