जमशेदपुर, जुलाई 16 -- मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अल्पसंख्यक समुदायों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जीवन सुसाइड प्रिवेंशन सेंटर जमशेदपुर की ओर से जुलाई को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह के रूप में विशेष रूप से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जीवन केंद्र द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, सामुदायिक परामर्श सत्र और हेल्पलाइन सेवाओं के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील बनाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य न केवल रोगियों को मदद देना है, बल्कि उनके परिवारों और समाज को भी मानसिक स्वास्थ्य की अहमियत समझाना है। जीवन सुसाइड प्रिवेंशन सेंटर ने मानसिक तनाव, अवसाद या किसी भी प्रकार की मानसिक परेशानी से जूझ रहे लोगों से अपील की कि वे बिना संकोच सहायता लें। प्रशिक्षित परामर्शदाता पूरी गोपनीयता के साथ उन्हें...