शामली, जुलाई 8 -- प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमित मलिक ने बताया कि भारत सरकार, शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2025-26 हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन की समय-सारणी निर्धारित कर दी गई है। डॉ. मलिक ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई/आईसीएसई स्कूलों से अपील की है कि वे अपने विद्यालय के समस्त शिक्षकों को इस बारे में अवगत कराएं और आवेदन हेतु प्रोत्साहित करें। -ऑनलाइन आवेदन की तिथिरू 23 जून से 13 जुलाई 2025 -स्वयं नामांकन की अंतिम तिथिरू 15 जुलाई 2025 -जिला/क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा नामांकन अग्रेषणरू 16 से 25 जुलाई 2025 -राज्य चयन समिति द्वारा जूरी को नाम भेजनारू 26 जुलाई से 4 अगस्त 2025 -वीसी इंटरव्यू की सूचनारू 5-6 अगस्त 2025 -वीसी द्वारा चयन प्रक्रियारू...