लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार-2025 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक शिक्षकों के नामांकन के लिए पोर्टल खुल गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने मण्डल के सभी डीआईओएस और बीएसएस को ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिये हैं। जिलों से अधिक से अधिक प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से नामांकन करवाने के निर्देश जारी किये हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि केन्द्र सरकार शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के ऑनलाइन नामांकन की आखिरी तारीख 15 जुलाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...