सिद्धार्थ, जुलाई 13 -- सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2025 के लिए ऑनलाइन नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई है। यह नामांकन भारत सरकार के पोर्टल पर किया जा रहा है। अब तक पोर्टल पर जनपद से सिर्फ एक अध्यापक ने नामांकन किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक अधिक से अधिक अध्यापकों का नामांकन कराना सुनिश्चित कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...