वाराणसी, जुलाई 9 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए वाराणसी समेत पूरे प्रदेश से उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं। शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर पुरस्कार के लिए ऑनलाइन प्रविष्टि भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। लेकिन प्रदेश से अब तक कुल 16 आवेदन हुए हैं। इसमें जिले से एक भी नहीं है। शिक्षक दिवस के अवसर पर हर वर्ष पांच सितंबर को राष्ट्रपति यह पुरस्कार प्रदान करते हैं। वर्ष-2025 के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए आवेदन बीते एक महीने से जारी है लेकिन शिक्षकों में इसके प्रति उदासीनता है। पुरस्कृत शिक्षक वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रवक्ता रामअवतार यादव ने बताया कि भारत सरकार के पोर्टल पर उत्तर प्रदेश से अब तक मात्र 16 शिक्षकों ने आवेदन किया है। बनारस से कोई आवेदन नहीं है। इसे लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी ...