मेरठ, जुलाई 17 -- राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2025 के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। इसमें नामांकन की अंतिम तिथि में विस्तार 14 से 17 जुलाई तक, सेल्फ-नामांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई, स्वतंत्र राष्ट्रीय ज्यूरी का गठन जुलाई मध्य में होगा। क्षेत्रीय चयन समिति द्वारा शिक्षकों की सूची तैयार कर राज्य, संगठन चयन समिति को 21 से 28 जुलाई के बीच भेजा जाएगा। राज्य- संगठन चयन समिति द्वारा अंतिम सूची को राष्ट्रीय ज्यूरी को 29 जुलाई से 4 अगस्त तक भेजा जाएगा। शिक्षक 14 जुलाई तक सेल्फ नामांकन नहीं कर पाए हैं, वे 17 जुलाई तक https://nationalawardstoteachers.education.gov.in पर पंजीकरण कर सकते हैं। डीआईओएस राजेश कुमार ने सभी प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की गई है कि वे अपने विद्यालय के पात्र शिक्षकों को प्रेरित कर समय से नामांकन सुनिश्चित करें।

हि...