फतेहपुर, जुलाई 17 -- फतेहपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार-2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित समयानुसार शुरू कर दी गई है। इच्छुक शिक्षक अब 20 जुलाई तक पोर्टल में स्व-नामांकन कर सकते हैं। अभी तक पहले चरण में 23 जून से 15 जुलाई 2025 तक पोर्टल पर स्व-नामांकन करने का समय दिया गया था। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में आयोजित होगी। इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, संस्कृत विद्यालय समेत वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक प्रतिभाग कर सकते हैं। डीआईओएस ने सभी विद्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक योग्य शिक्षकों को इस बारे में जानकारी देकर नामांकन के लिए प्रेरित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...