गाज़ियाबाद, फरवरी 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। व्यापारी संगठन को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुधवार को नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता समेत उनकी पूरी टीम को नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही इन्हें व्यापारी हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। व्यापार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल और प्रदेश अध्यक्ष संजय बिंदल ने नवनियुक्त 40 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता को फूल माला पहनाकर नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा जिला महामंत्री नितिन मित्तल, जिला संरक्षण अमित गोयल, जिला चेयरमेन मोनू तिवारी, जिला संगठन मंत्री मयंक सक्सेना, जिला संयोजक अनुज पंडित, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, जिला प्रभारी जयकांत साहू, जिला प्रचार मंत्री गौरव अग्रवाल, जिला वरिष्ठ चेयरमेन ...