गोंडा, जून 14 -- गोंडा। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाशव राजगुरीकर शनिवार दोपहर बारह बजे परसपुर के कडरू स्थित संगठन मंत्री अर्जुन सिंह के आवास पर पहुंचे। उन्होंने दिवंगत अंग्रेज बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया। प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार तिवारी ने शिक्षकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. उमाशंकर सिंह, सुशील पांडे, प्रदीप सिंह, बलवंत सिंह, अतुल मिश्रा, उमाशंकर सिंह, विजय चौहान, अशोक सिंह, हेमंत पांडे, आनंद देव सिंह, ध्रुव नारायण पांडे सहित अन्य शिक्षक और संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...