गया, नवम्बर 29 -- मगध विश्वविद्यालय के गणित विभाग में 'गणितीय एवं कंप्यूटेशनल विज्ञान की हालिया प्रवृत्तियां' विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शनिवार को समापन हो गया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए पूर्व कार्यकारी कुलपति प्रो. केएन पासवान ने शोध की गुणवत्ता को उच्च शिक्षा की आधारशिला बताया और शिक्षकों को सेमिनार और कार्यशालाओं में निरंतर सक्रिय रहने की अपील की। प्रति कुलपति प्रो. बीआरके सिन्हा ने कहा कि शोध और नवाचार विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए अनिवार्य है। कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार मंगलम ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में शोधपरक संवाद की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. एसएनपी यादव दीन ने कहा कि गणित विभाग द्वारा आयोजित यह अधिवेशन अन्य विभागों के लिए प्रेरणादायी है। शिक्षा संकाय अध्यक्ष प्रो...