वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ऑल इंडिया इंग्लिश टीचर्स एसोसिएशन की तरफ से शनिवार को काशी विद्यापीठ के गांधी अध्ययन पीठ सभागार में तीन दिवसीय 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। इस दौरान चार शिक्षकों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। गांधी अध्ययन पीठ सभागार में शुभारंभ के बाद अधिवेशन के संरक्षक कुलपति प्रो. एके त्यागी ने राष्ट्रीय अधिवेशन को सराहा और इंटेलिजेंस पर उद्बोधन दिया। जनरल सेक्रेटरी प्रो. विकास शर्मा ने एसोसिएशन के बारे में एवं अंग्रेजी शिक्षकों की गुणवत्ता पर एक परिचयात्मक व्यक्तव्य दिया। इसके बाद रॉक पेबल्स एवं साइबर लिटरेचर के साथ एसोसिएशन जर्नल का विमोचन किया गया। प्रो. सुशीला सिंह, डॉ. उर्मिला, प्रो. ज्ञान सिंह गौतम और डॉ. एके धवन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। प्रो. मकरं...