अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जयपुर में संपन्न हुआ। पांच से सात अक्टूबर तक केशव विद्यापीठ, जामडोली में आयोजित अधिवेशन में 29 राज्यों से 5000 से अधिक शिक्षाविदों ने भाग लिया। 'शिक्षक राष्ट्र के लिए की अवधारणा पर केंद्रित इस अधिवेशन में पुरानी पेंशन, आठवें वेतन आयोग और टेट जैसे अहम मुद्दे छाए रहे। केंद्रीय पदाधिकारियों ने इन मांगों को केंद्र सरकार के सामने रखने और समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की भूमिका पर गहन चर्चा हुई। अलीगढ़ मंडल की ओर से अध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि अधिवेशन ने शिक्षक एकता की मिसाल पेश की। महामंत्री सुशील शर्मा ने कहा कि र...