रामपुर, अक्टूबर 6 -- रामपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का 9वां त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन राजस्थान प्रांत के जयपुर जनपद के जामडोली काशी विद्यापीठ में हुआ। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने बताया कि दूसरे दिन अधिवेशन में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। अधिवेशन में सभी प्रांतों के पदाधिकारियों द्वारा एक सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के शिक्षकों अनिवार्य टीईटी के मुद्दे पर प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर द्वारा केंद्रीय नेतृत्व से भारत सरकार से इस समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया गया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर वार्ता करने को कहा गया। अधिवेशन के अंतिम दिवस शिक्षक राष्ट्र के लिए विषय पर केन्द्रित रहेगा। इसमें शिक्षक की दिशा दशा राष्ट्र निर्माण में शिक्षक क...