मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, संवाददाता। राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान शाखा, मुंगेर के जिला संयोजक सह अणुव्रत प्रशिक्षण प्रशिक्षक सुरेश मालाकार ने संस्थान के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अणुव्रती स्व हीरा लाल माली के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, स्व माली जी राजस्थान में शिक्षा पदाधिकारी के रूप में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे। उन्होंने देशभर के लाखों शिक्षकों एवं छात्रों को राष्ट्रीय अणुव्रत शिक्षक संसद संस्थान से जोड़ते हुए विद्यालयों में नैतिक शिक्षा, चरित्र निर्माण और व्यसनमुक्त समाज की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। स्व माली जी देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने की दिशा में हमेशा प्रेरक भूमिका निभाते रहे। उन्हें सामाजिक कल्य...