बहराइच, अप्रैल 14 -- बहराइच, संवाददाता। अग्नि शमन विभाग ने जिले में राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की। 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर माल वाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में आग लगने पर बुझाने की कोशिश में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हुए थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी विशाल रामानुज गौड़ के नेतृत्व में शहीदों को नमन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। स्मृति दिवस परेड के बाद कर्मियों को पिन फ्लेग लगाया गया। जनपद की सभी तहसील मुख्यालय पर आयोजन किए गए। राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस पूर्वान्ह से सायं तक समस्त फायर स्टेशन क्षेत्रों के महत्वपूर्ण स्थानो पर फायर रैली निकाल कर जनता को जागरूक किया गया । जिले के विभिन्न शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित निबन्ध चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन कराया गया। सदर में सेन्ट नार्केट...