शामली, जून 2 -- रविवार को शहर के टंकी रोड स्थित गुरु रविदास मंदिर में राष्ट्रीय अखंडता, सौहार्द एवं भाईचारे के समर्पित रिटायर्ड कर्मचारी चांद के सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे कवियों ने अपने कविताऐं प्रस्तुत की। रविवार को कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल, रालोद प्रदेश महासचिव विजय कौशिक ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मायूस ने किया। इस दौरान वरिष्ठ साहित्यकार पवन कुमार पवन, योगेन्द्र सुन्दरिया, नईम अख्तर देवबंदी, प्रीतम सिंह प्रीतम, सुनील अरोरा, सुधीर, अरूण शर्मा, बलराज मलिक, अनिल पोपट, वसीम झिंझानवी और अमजद आतिश ने अपनी सुंदर सुंदर कविताऐं प्रस्तुत की। इस दौरान भाजपा एससीएसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बादल गौतम के पिता और रिटायर्ड कर्मचारी चांद कुमार का ...