देवघर, सितम्बर 12 -- करौं । अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड के विद्यालयों शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण राष्ट्रीय अंधापन कार्यक्रम एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करौं में होगा। इसको लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने शिक्षकों को पत्र भेजकर 18 व 19 सितंबर को संकुलवार मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय को पत्र भेजकर एक-एक नामित शिक्षक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में भाग लेने का निर्देश दिया है। प्रखंड के आठ संकुल के शिक्षक राष्ट्रीय अंधापन एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम का प्रशिक्षण लेंगे। इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भी पत्र निर्गत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...